क्यों रिश्तों में कट्टी-बट्टी टीवी सीरियल में मजेदार ट्विस्ट दर्शकों का इंतजार कर रहा है. शो कट्टी-बट्टी में शुभ्रा की सास ने नया ड्रामा शुरू कर दिया है और उसकी भोली भाली सास अब अपना रौद्र रूप दिखाने लगी है. लेकिन ये सब एक नाटक है समायरा को सबक सिखाने का. शुभ्रा की सासू मां सास डे मना रही हैं और उन्होंने साफ कह दिया है कि जो वो बोलेंगी घर में वही होगा. उधर कुलदीप हर्ष के घर छिपा है समायरा के डर से. देखें टीवी शो क्यों रिश्तों में कट्टी-बट्टी में क्या है ये सब नया ट्विस्ट.