scorecardresearch
 
Advertisement

कुलदीप का बदला अंदाज बना सैैम की चुनौती, देखें क्योंKyun Rishton Mein Katti Batti की झलक

कुलदीप का बदला अंदाज बना सैैम की चुनौती, देखें क्योंKyun Rishton Mein Katti Batti की झलक

जी टीवी सीरियल 'क्यों रिश्तों में कट्टी बट्टी' (Kyun Rishton Mein Katti Batti )में इन दिनों काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है. 'क्यों रिश्तों में कट्टी बट्टी' के इस एपिसोड में देखेंगे कि अब शुभ्रा और कुलदीप के रिश्ते सुलझने लगे हैं. कुलदीप शुभ्रा से कहता है, तुम अगर साथ हो ता रास्ता और सफर दोनों खूबसूरत है. जहां कुलदीप अब समायरा को चुनौती देते हुए नजर आ रहा है, वहीं समायरा को अब लगता है कि कुलदीप बदल गया है. कुलदीप समायरा को ताने मारते हुए कहता है कि ये सब मैं तुमसे ही सीखा हूं. वहीं शुभ्रा के बच्चे कुलदीप के जन्मदिन की तैयारी कर रहे और कुलदीप के लिए गाना गाते भी नजर आते हैं.

Advertisement
Advertisement