scorecardresearch
 
Advertisement

Dangal TV का नया शो 'Nath Zewar Ya Zanjeer', कीज‍िए स्टार कास्ट से मुलाकात

Dangal TV का नया शो 'Nath Zewar Ya Zanjeer', कीज‍िए स्टार कास्ट से मुलाकात

दंगल टीवी पर जल्द ही एक नया शो आने वाला है. इस शो का नाम है 'नथ ज़ेवर या ज़ंजीर' (Nath Zewar Ya Zanjeer . समाज की झकझोर देने वाली कुप्रथा को उजागर करते शो में प्रतिमा कनन , रवि गोसाईं, चाहत पाण्डेय जैसे कलाकार हैं. ये शो भारतीय महिला की एक दिल दहला देने वाली समस्या को उजागर करता है. दंगल टीवी पर यह शो 23 अगस्त से हर सोमवार से शनिवार रात दस बजे आने वाला है. शो के रिलीज होने से पहले धारावाहिक के तमाम कलाकार मीडिया के सामने आए. सभी ने अपने रोल और दंगल टीवी के इस अनोखे शो के बारे में बताया. बता दें कि दंगल टीवी दर्शकों के लिए बेहतरीन सीरियल पेश करने के लिए जाना जाता है.

Advertisement
Advertisement