scorecardresearch
 
Advertisement

Kundali Bhagya: शर्लिन का किसने करवाया एक्सीडेंट, पृथ्वी को चल गया पता, आया ये ट्विस्ट

Kundali Bhagya: शर्लिन का किसने करवाया एक्सीडेंट, पृथ्वी को चल गया पता, आया ये ट्विस्ट

जी टीवी के शो कुंडली भाग्य में पिछले कुछ हफ्तों में काफी ड्रामा देखने को मिला है. यह शो अपने रोमांचक ट्विस्ट और टर्न से दर्शकों को प्रभावित करने में कभी असफल नहीं होता है. कहानी के अनुसार, शर्लिन (Ruhi Chaturvedi) प्रीता (Shraddha Arya) को एक दुर्घटना में मारने का फैसला करती है. शर्लिन प्रीता का पीछा करती है और उसे ट्रक की तरफ धक्का देने की कोशिश करती है, जिसे उसका हिटमैन चला रहा होता है. बाद में माहिरा शर्लिन का पीछा करती है जब वह देखती है कि शर्लिन बेहोश हो रही है. माहिरा गलती से शर्लिन को धक्का दे देती है और उसका एक्सीडेंट हो जाता है. प्रीता करण को बुलाती है और वे शर्लिन को अस्पताल ले जाते हैं. डॉक्टर लूथरा परिवार को बताता है कि शर्लिन की हालत बहुत गंभीर है. अंत में, शर्लिन बचकर घर आ जाती है लेकिन अपने अजन्मे बच्चे को खो देती है. अब तो पृथ्वी को ये भी पता चल गया है कि इस घटने के पीछे माहिरा थी, जिसके बाद पृथ्वी गुस्से से माहिरा को घर से निकालने के लिए चला जाता है. अब ये तो देखने वाली बात होगी कि आगे पृथ्वी क्या करता है. आने वाले एपिसोड में जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है, देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement