काफी मशक्कत के बाद लक्ष्मी और ऋषभ की शादी तो हो रही है लेकिन इस शादी में रस्में कम और स्यापे ज्यादा हैं. एक बार फिर भाग्यलक्ष्मी में आ गया है नया ट्विस्ट वो भी लक्ष्मी और ऋषभ की शादी के बीच. इस बार इन दोनों की शादी तोड़ने आ गया है बलविंदर. इस ग्रैंड वेडिंग का हिस्सा बने हैं सीरियल कुंडली भाग्य और कुमकुम भाग्य के टीवी एक्टर्स. ऋषभ का किरदार निभा रहे रोहित सुचांती ने खास बातचीत ने आने वाले नए ट्विस्ट और उससे निपटने के अपने प्लान के बारे में बताया. देखें वीडियो.