कुर्बान हुआ ड्रामा सीरियल के एपिसोड आज कल आकर्षित आ रहे हैं. कहानी दिलचस्प होते जा रही है. लेटस्ट एपिसोड में नील बच्ची को खोने के डर से डांस अकादमी फोन करने वाला होता है. लेकिन, कहानी में नया ट्विस्ट आ जाता है. नील-चाहत एक दूसरे के पास आने लगते हैं. चाहत-नील हुए लवशुदा हो जाते हैं. और फिर नील फोन रख देता. आपको बता दें कि कुर्बान हुआ सोमवार से शुक्रवार तक रात 10:30 बजे ज़ी टीवी पर प्रसारित होता है. कुर्बान हुआ सीरियल के निर्माता हैं- सोनाली जफर और आमिर जफर. देखें वीडियो.