राजू श्रीवास्तव हंसी के तूफान वो नाम जो हमें मुश्किलों में मुस्कुराना सीखाता रहा लेकिन आज सुबह वो घड़ी आ गई जब इस इस कॉमेडियन ने दुनिया से नाता तोड़ लिया. अंतिम सांसों के साथ जिंदगी के उस सफर का अंत हो गया, जो कई दिनों से जारी था. राजू के भतीजे ने आजतक से खास बात की और बताया कि उनका कानपुर से कितना प्यारा संबंध और लगाव था.
Raju Srivastava passed away today after a long battle with bad health and a heart problem. Raju's nephew spoke specially to Aaj Tak and told that he had a lovely relationship and attachment with Kanpur. Watch this video.