scorecardresearch
 
Advertisement

Kyun Rishton Mein Katti Batti: सैम बनी कामवाली बाई, शुभ्रा का प्लान हुआ कामयाब?

Kyun Rishton Mein Katti Batti: सैम बनी कामवाली बाई, शुभ्रा का प्लान हुआ कामयाब?

जी टीवी सीरियल 'क्यों रिश्तों में कट्टी बट्टी' (Kyun Rishton Mein Katti Batti )में इन दिनों काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है. 'क्यों रिश्तों में कट्टी बट्टी' के इस एपिसोड में देखेंगे कि शुभ्रा का प्लान कामयाब हो गया है. सैम खुद ही एक कामवाली बाई बनकर शुभ्रा के घर में आई है. वहीं दूसरी तरफ कुलदीप की जान खतरे में है, इसलिए शुभ्रा हर्ष से कुलदीप की हाल जानना चाह रही है. वहीं हर्ष को इस बात का पता चल गया है कि शुभ्रा कुलदीप के जिंदगी में दोबारा जाना चाहती है. अब देखना दिलचस्प होगा कि कुलदीप को लेकर चल रही लड़ाई का अंत क्या होगा?

Advertisement
Advertisement