scorecardresearch
 
Advertisement

Sidharth Shukla का अंतिम संस्कार, Asim Riyaz-Arjun Bijlani पहुंचे शमशान घाट

Sidharth Shukla का अंतिम संस्कार, Asim Riyaz-Arjun Bijlani पहुंचे शमशान घाट

बिग बॉस 13 के विनर और टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार आज मुंबई में होने वाला है. सिद्धार्थ का निधन गुरूवार को हार्ट अटैक के चलते हुआ था. मुंबई के कूपर अस्पताल में उनका पोस्टमार्टम किया गया है, जिससे एक्टर की मौत का सहित कारण पता लगाया जा सके. सिद्धार्थ शुक्ला अपने अंतिम सफर पर निकल चुके हैं. कूपर अस्पताल से उनके पार्थिव शरीर को शमशान घाट ले जाया जा रहा है. सिद्धार्थ शुक्ला को अंतिम विदाई देने के लिए उनके दोस्त और रिश्तेदार शमशान घाट पहुंच रहे हैं. बिग बॉस का हिस्सा रहे असीम रियाज, अली गोनी वहां पहुंचे हैं. एक्टर अर्जुन बिजलानी भी दोस्त को अंतिम विदाई देने पहुंचे.

Sidharth Shukla's last rites will be performed today. The actor will be cremated at Oshiwara in Mumbai. Asim Riyaz, Arjun Bijlani and other stars reached crematorium to pay last respect to Sidharth.

Advertisement
Advertisement