बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हो गया है. दिल का दौरा पड़ने की वजह से एक्टर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. 40 साल की उम्र में एक चमकते हुए सितारे का यूं चला जाना हर किसी को सदमा दे गया है. सिद्धार्थ शुक्ला के निधन की खबर पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं. लेकिन ये एक ऐसा कड़वा सच है जिसे मानना बेहद दुखदायी है. वैसे तो सिद्धार्थ शुक्ला सालों से टीवी इंडस्ट्री में एक्टिव थे. लेकिन बिग बॉस 13 ने उनके करियर में चार चांद लगाए. सिद्धार्थ शुक्ला की दमदार पर्सनैलिटी का ही करिश्मा थी कि उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग थी. देखें कौन-कौन से सीरियल का हिस्सा रहे सिद्धार्थ शुक्ला.