बिग बॉस 13 के विनर और टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार आज मुंबई में होने वाला है. सिद्धार्थ का निधन गुरूवार को हार्ट अटैक के चलते हुआ था. मुंबई के कूपर अस्पताल में उनका पोस्टमार्टम किया गया है, जिससे एक्टर की मौत का सहित कारण पता लगाया जा सके. सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार आज दोपहर 12 बजे होने वाला है. उनके पार्थिव शरीर को उनके ओशिवारा स्थित घर लेकर जाया जाएगा और फिर वहीं के शमशान घाट में उनका अंतिम संस्कार होगा. सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम दर्शन के लिए उनके घर के बाहर फैन्स की भीड़ लगी हुई है. सिद्धार्थ के घर के बाहर से शमशान घाट जाने वाले रास्ते पर सिद्धार्थ शुक्ला के पोस्टर्स लगा दिए गए हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Bigg Boss 13 winner Sidharth Shukla passed away. He has reportedly suffered a heart attack. He was 40-years-old. Sidharth is survived by his mother and two sisters. Saddened by the actor's death, fans gathered outside his house. Posters of Sidharth Shukla has been installed outside his house.