बालिका वधू से लेकर बिग बॉस सीज़न 13 तक में अपनी कामयाबी का झंडा गाड़नेवाले टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की मौत की ख़बर ने उनके करोड़ों चाहनेवालों को हिला दिया है. सिद्धार्थ के घरवालों ने उनकी मौत को लेकर किसी तरह के फाउल प्ले यानी शक या साज़िश की आशंका नहीं जताई है. सिद्धार्थ शुक्ला सोशल मीडिया पर भी काफ़ी एक्टिव रहा करते थे. उन्होंने अलग-अलग मसलों पर अपने ट्विट्स और टिप्पणियों के ज़रिए भी अपने फैंस के लिए दिलों में खास जगह बनाई थी. 23 जुलाई 2021 की दोपहर 1 बजकर 19 मिनट पर किया गया एक ट्विट उनकी मौत के बाद अचानक से लोगों की निगाहों में आ गया है. इस ट्विट में उन्होंने लिखा था, 'नाम करो तो कुछ ऐसा कि लोग तुम्हें हराने की कोशिश नहीं, बल्कि साज़िश करें...'. देखें वीडियो.