scorecardresearch
 
Advertisement

'नाम करो ऐसा कि लोग साजिश करें', चर्चा में Sidharth Shukla का Tweet

'नाम करो ऐसा कि लोग साजिश करें', चर्चा में Sidharth Shukla का Tweet

बालिका वधू से लेकर बिग बॉस सीज़न 13 तक में अपनी कामयाबी का झंडा गाड़नेवाले टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की मौत की ख़बर ने उनके करोड़ों चाहनेवालों को हिला दिया है. सिद्धार्थ के घरवालों ने उनकी मौत को लेकर किसी तरह के फाउल प्ले यानी शक या साज़िश की आशंका नहीं जताई है. सिद्धार्थ शुक्ला सोशल मीडिया पर भी काफ़ी एक्टिव रहा करते थे. उन्होंने अलग-अलग मसलों पर अपने ट्विट्स और टिप्पणियों के ज़रिए भी अपने फैंस के लिए दिलों में खास जगह बनाई थी. 23 जुलाई 2021 की दोपहर 1 बजकर 19 मिनट पर किया गया एक ट्विट उनकी मौत के बाद अचानक से लोगों की निगाहों में आ गया है. इस ट्विट में उन्होंने लिखा था, 'नाम करो तो कुछ ऐसा कि लोग तुम्हें हराने की कोशिश नहीं, बल्कि साज़िश करें...'. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement