एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा के निधन से हर कोई सदमे में हैं. तुनिशा ने अपने शो के सेट पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. तुनिशा की पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट भी आ गई है. तुनिषा आत्महत्या मामले में पुलिस ने उन दावों को खारिज कर दिया है जिसमें कहा जा रहा था कि ये लव जेहाद का मामला नहीं है. पुलिस ने कहा है कि तुनिशा ब्रेकअप की वजह से परेशान थी इसलिए आत्महत्या कर ली.
20-year-old actress Tunisha Sharma breathed her last on Saturday on the sets of her television series 'Ali Baba: Dastaan-E-Kabul'. Tunisha reportedly hanged herself in the makeup room for her co-actor and rumoured boyfriend Sheezan Mohammed Khan. What did Mumbai police revealed? Watch.