रोहिताश गौड़ (Rohitash Gaud) शो 'भाभी जी घर पर हैं' (Bhabhi Ji Ghar Par Hai) में अनीता भाभी पर फिदा नजर आते हैं. ये किरदार इतनी खूबसूरती से किया है कि दोनों की मोहब्बत और कॉमेडी के दर्शक फैन हैं. लेकिन रोहिताश गौड़ की रियल लवस्टोरी जानकर आपको हैरानी होगी. खुद हमारे मनमोहन तिवारी जी से सुनिए ये दिलचस्प प्रेम कहानी.