टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत 3 साल से इंडस्ट्री से दूर हैं. इस बीच उनकी जिंदगी में वो दर्द भरा दौर आया जो उन्हें हिला गया. उनके पिता की कैंसर से मौत हुई, मां का अस्पताल में एडमिट होना. फिर खुद रतन का बीमार पड़ना. ये सब रोलर कोस्टर की तरह था. इन सबसे कैसे रतन ने जंग जीती, ये कहानी प्रेरणा देती है.