इंदौर में टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या कर ली. वैशाली पिछले एक साल से इंदौर में रह रही थी. वैशाली कई मशहूर टीवी सीरियल और बिग बॉस में काम कर चुकी हैं. ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसे टीवी सीरियल में भी उन्होंने काम किया था. पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट बरामद किया है. फिलहाल पुलिस आत्महत्या की वजह का पता लगाने में जुटी है. सूत्रों के मुताबिक लव अफेयर में नाकाम होने की वजह से अभिनेत्री ने आत्महत्या की है.
TV actress Vaishali Thakkar committed suicide by hanging herself in Indore. Vaishali was living in Indore for the last year. Vaishali has worked in many famous TV serials and Big Boss. He also worked in TV serials like Yeh Rishta Kya Kehlata Hai.