इंडियन टीवी इंडस्ट्री में सास-बहू ड्रामा अगर ना हो तो कैसा होगा? एक वक्त था जब डोमिनेटिंग सास और भोली-भाली सी बहू से जुड़ा कॉन्सेप्ट लगभग हर टीवी शो में देखने को मिलता था. लेकिन अब टीवी इंडस्ट्री का ट्रेंड बदल रहा है. अब टीवी शोज में सास काफी कूल और प्रोग्रेसिव सोच वाली देखने को मिल रही हैं, जो अपनी बहुओं के सपनों को उड़ान देती हैं और उन्हें सपोर्ट करती हैं. टीवी शो अनुपमा वैसे तो हर चीज को लेकर चर्चा में बना हुआ है. शो की स्टोरीलाइन फैंस को खूब एंटरटेन कर रही है. लेकिन शो में एक चीज और है जो काफी इम्प्रेसिव है वो अनुपमा (रुपली गांगुली) का अपनी बहू किंजल (निधि शाह) के लिए बेशुमार प्यार और सपोर्ट. अनुपमा में ही पहले अनुपमा की सास टिपिकल पुराने जमाने वाली सास थी. जो बात-बात पर ताने मारती थी. लेकिन धीरे-धीरे शो में दिखाया गया कि जब बा को अनुपमा से प्यार हुआ तो उनका कैरेक्टर बदल गया. आइए एक नजर डालते हैं ऐसी ही और सास-बहू की जोड़ी पर.