TV Actor Deepesh Bhan: भाभीजी घर पर सीरियल के मशहूर एक्टर दीपेश भान का निधन हो गया. दीपेश एक बहुत ही कमाल के कलाकार थे. बताया जा रहा है कि क्रिकेट खेलते वक्त दीपेश गिरे और गिरने के बाद ये हादसा हो गया. भाभीजी घर पर सीरियल में दीपेश मलखान सिंह का किरदार निभाते थे. ये खबर मिलके ही सभी को एक बड़ा झटका लगा. दीपेश मैच के बाद शूट पर ही जाने वाले थे. लेकिव काम पर जाने से पहले ही ये घटना हो गई. देखें वीडियो.
Famous actor Deepesh Bhan of Bhabhi Ji Ghar Par Hain serial has died in one accident. It is being told that Deepsh has gone to play a cricket match where he fell and this happened with him. Watch this video.