रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly), मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) और सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) स्टारर फेमस टीवी सीरियल 'अनुपमा' (Anupamaa) में अब नए ट्विस्ट आने वाले हैं. इस एपिसोड में आप देखेंगे पारितोष अपने ही परिवार के लिए जहर उगलता है और अनुपमा (Anupamaa) देखती रह जाती है. पारितोष पूरी तरह से अपनी तमीज भूल जाता है. पूरे परिवार के सामने ही पारितोष परिवार के बड़ों यानी बा, बापूजी, मामाजी और अनुपमा को खरी-खोटी सुनाता है. वहीं समर को भी वो गुस्से में बहुत बुरा भला बोलता है. पारितोष अपना आपा खोकर परिवार के हर सदस्य को बहुत बुरा-भला कहता है. सिर्फ परिवार में काव्या ही उसे सही नजर आती है. अनुपमा के बारे में पारितोष जब बुरा भला बोलता है तो वनराज से रहा नहीं जाता. ऐसे में वनराज बड़ा कदम उठा लेता है और पारितोष को जोरदार थप्पड़ मारता है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि अनुपमा अपने परिवार की एकता को बचाने के लिए क्या करेगी.