scorecardresearch
 
Advertisement

YRKKH: कार्तिक, सीरत और मंगलसूत्र; सीरियल में आया ये ट्व‍िस्ट

YRKKH: कार्तिक, सीरत और मंगलसूत्र; सीरियल में आया ये ट्व‍िस्ट

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) टीवी सीरियल में कहानी हर दिन नया मोड़ ले रही है. आप इस एपिसोड में देखेंगे कि सीरत की कहानी काफी उलझती नजर आ रही है. दरअसल, सीरत कार्तिक के घर पहुंच गई हैं और यहां तीज का त्योहार मनाया जा रहा है. सीरत को सुहागन के अवतार में देख कार्तिक को एक बार फिर नायरा की याद आ गई और वो एक बार फिर नायरा के साथ बिताए गए लम्हों को एक बार फिर से जीने लगा. वहीं दूसरी तरफ घर में एक रश्म किया जा रहा है, इस दौरान घर मौजूद महिलाओं के पति उन्हें मंगलसूत्र पहना रहे हैं, लेकिन बारी जब कार्तिक की आती है तो मंगलसूत्र टूट जाता है. आने वाले एपिसोड में दर्शकों को जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है. आगे क्या होता है जानने के लिए देखते रहिए 'ये रिश्ता क्या कहलाता है'.

Advertisement
Advertisement