साल 2009 में बॉलीवुड की गलियों से निकले कौन से गाने लोगों ने गुनगुनाए. कहीं इमोशनल अत्याचार आशिकों का दर्दे दिल बयां करता रहा तो कहीं मसकली का मटकना गानों के बोल बनकर जुंबा पर चढ़ गया. फिल्मों में म्यूजिक के तौर पर इस्तेमाल होने वाला ढैन टेनैन बन गया गाना तो किसी ने जाना कि कैसे आंहू आहूं कर आंखिया हैं लड़ाना.