scorecardresearch
 
Advertisement

भारत में लॉन्च हुई 2017 Honda Dio

भारत में लॉन्च हुई 2017 Honda Dio

भारत में होंडा ने अपने नए स्कूटर Honda Dio को लॉन्च किया.रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी के नए Dio को कंपनी के वेबसाइट पर अपडेट किया गया है.नए अवतार में लॉन्च हुए Honda Dio को दो नए कलर- पियर स्पोर्ट येलो और वाइब्रेंट ऑरेंज में पेश किया गया है.इसके फ्रंट में LED की पोजिशन लाइट और डुअल टोन फिनिश देखने को मिलेगा. इसके अलावा साइड में नए स्पोर्टी ग्राफिक्स भी दिया गया है और चलते हुए चार्जिंग करने के लिए मोबाइल चार्जिंग सॉकेट भी दिया गया है.नए 2017 Dio की कीमत 49,132 रुपये है.

Advertisement
Advertisement