साल 2018 खत्म होने वाला है और साल के खत्म होने पर हम आपको ऐसे नामों के बारे में बता रहे हैं जिनके वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए. किसी ने अपने नैन मटक्का अंदाज से लाखो लोगों का दिल जीता तो किसी के ठुमके का दीवान पूरा देश हो गया. इन वायरल हो रहे वीडियोज ने उन लोगों को रातो रात स्टार बना दिया. वायरल वीडियो में सबसे ज्यादा चर्चित वीडियो मलयालम एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वॉरियर का रहा. इसके अलावा डब्बू अंकल के डांस से लोग सालभर भर इंटरटेन होते रहे.
Year 2018 is going to end. This year was full of entertainment for Social Media. Lots of videos got viral this year. Here is the list of those videos which got viral and continue to entertain the mass audience.