संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत रिलीज हो चुकी है. आलोचनाओं के साथ ही तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं. सेट की भव्यता, राजशाहीपन दर्शकों की नजरों में छाप छोड़ता है. भंसाली की फिल्म का आर्टवर्क कमाल का है. फिल्म काफी खूबसूरत बनी हैं, लेकिन इतनी भव्यता, क्रिएटिवी चमक-धमक के बावजूद कई ऐसी गलतियां है जो गौर करने पर नजर आती हैं. आप इसे ट्रेलर और फिल्म में आसानी से पकड सकते हैं. हम पद्मावत की ऐसी ही 4 गलतियों के बारे में बता रहे हैं....