मुंबई की मायानगरी में अपनी जिंदगी के 40 साल गुजारने वाले इस 66 वर्षीय महानायक ने संघर्ष के अग्निपथ पर एंग्री यंग मैन से लेकर हर तरह के किरदार निभाए जो सबके लिए मिसाल बन गई. उन्होंनें ना केवल सिल्वर स्क्रीन पर कमाल दिखाया बल्कि छोटे पर्दे के भी बिग बी बन बैठे हैं.