मुंबई में शनिवार को सितारों की शाम सजी. मौका था फिल्म फेयर अवार्ड्स नाइट का. हिन्दी सिनेमा के इस प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह में पूरा बॉलीवुड एक छत के नीचे नजर आया. हम आपको बताएंगे किसके खाते में क्या गया, लेकिन पहले आपको दिखाते हैं सितारों की रंगारंग शाम के नजारे.