रियलिटी शो इस जंगल से बच के रहना के 7 प्रतिभागी जंगल छोड़कर भाग चुके हैं. यह शो मलेशिया में हो रहा है. जो लोग जंगल छोड़कर भागे हैं उनके नाम इश्क बेक्टर, मार्क रॉबिन्सन, मोना वासु, आकाश दीप, अमन वर्मा, अनाइदा और चेतन हंसराज हैं.