scorecardresearch
 
Advertisement

इंटरनेट पर हिट हैं ये 7 स्टार किड्स

इंटरनेट पर हिट हैं ये 7 स्टार किड्स

हम बात कर रहे हैं उन 7 स्टार किड्य की, जो आजकल इंटरनेट पर हिट हैं. इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है सैफ और करीना के बेटे तैमूर का. 20 दिसंबर 2016 को जन्में तैमूर की कोई भी तस्वीर जब इंटरनेट पर वायरल होती है, फैंस क्रेजी हो जाते हैं.शाहिद कपूर की बेटी मीशा भी क्यूटनेस के मामले में किसी से कम नहीं हैं. बड़े होकर हम तैमूर और मीशा को फिल्मों में एक साथ देखना जरूर पसंद करेंगे.शाहरुख खान के बेटे अबराम आईपीएल मैचेज, एयरपोर्ट, फिल्मों की शूटिंग हर जगह अपने पापा के साथ नजर आते हैं.आमिर खान के 3 साल के बेटे आजाद की क्यूटनेस भी किसी स्टार किड से कम नहीं है. सेरोगेसी से हुए आजाद अपने पापा के लाडले हैं.आमिर के बेटे की बात हो गई तो उनकी नातिन की बात भी कर लेते हैं. हम बात कर रहें हैं आमिर के भांजे इमरान खान की बेटी इमारा की. इमारा अभी 3 साल की हैं और अपने मम्मी-पापा के साथ हॉलिडे मनाती दिखती हैं.छोटे पर्दे की स्टार श्वेता तिवारी ने पिछले साल बेटे रेयांश को जन्म दिया था. रेयांश की क्यूट तस्वीरें आपको श्वेता के इंस्टाग्राम अकाउंट परमिल जाएंगी.नागिन के रॉकी यानी करणवीर बोहरा पिछले साल जुड़वा बच्चियों के पापा बने थे. छह महीने तक कनाडा में रहने के बाद उनकी बेटियां इंडिया वापस आ चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement