बुड्ढा मत कहना. ये कहना है उस शख्स का जो 66 साल का है. ये कहना है अमिताभ बच्चन का. आजकल उनका मूड कुछ ऐसा ही है, बेफिक्र अंदाज़, और कूल स्टाईल. महानायक आजकल संजीदा नहीं लगते. 70 के दशक का एंग्री यंग मैन अब कूल हो गया है. कितना कूल? बताएंगे धीरज जुनेजा जो इस वक्त बच्चन साहब क साथ पूल खेलना सीख रहे हैं.