सभी के जेहन में आमिर खान के अगले पड़ाव को लेकर एक सवाल था कि पंजाब की शादी से निकलकर वो कहां गए होंगे, लेकिन जवाब किसी के पास नहीं. पंजाब से निकल आमिर सीधे पहुंच गए तमिलनाडु के महाबलीपुरम. उन्होंने टूरिस्ट की वेशभूषा बना रखी थी. ‘थ्री इटियट्स’ के प्रमोशन के लिए आमिर महाबलीपुरम से पहले फरीदकोट, वाराणसी, कोलकाता से लेकर मध्य प्रदेश के चंदेरी तक चार शहरों में जा चुके हैं.