सलमान खान की ज़िंदगी से एक नाम पिछले 15 सालों में गुम होकर कई बार वापिस लौट आता है. वो नाम है 90 की हीरोइन और सलमान की एक्स गर्ल्फ्रेंड सोमी अली का. शायद इसलिए क्योंकि इन तमाम सालों में सलमान और सोमी मिलकर बिछड़े और बिछड़कर फिर मिल गए. लेकिन आज सोमी की ज़ुबान से एक ऐसा नाम निकल गया है जिसे सुनकर हम और आप ही नहीं खुद सलमान भी हैरान हो जाएंगे.