दुर्गा पूजा में मां की भक्ति दिखाने में सितारे भी पीछे नहीं हैं. आज दोपहर ऐश्वर्या राय बच्चन मां की पूजा करने पहुंचीं. ऐश्वर्या राय अंधेरी में दुर्गा पांडाल में पहुंची. हम आपको दिखाएंगे कि ऐश्वर्या राय कैसे भक्ति में डूबी. ऐश्वर्या अगले महीने ही मां बनने वाली हैं और इससे पहले दशहरे के मौके पर माता से मन की मुराद मांगने पहुंची हैं.