क्या अजमेर में ख्वाजा का दरबार फिल्म हिट कराने की जगह है...? ये सवाल उठाया है कि दरगाह के दीवान ने. दीवान जैनुअल आबेदीन ने अजमेर आने वाले फिल्मी सितारों की ये कहते हुए खिंचाई की है कि दरगाह कोई कामयाबी के लिए दुआ मांगने की जगह नहीं है और न ही फिल्में ख्वाजा की दुआ से हिट होती हैं.