बॉलीवुड में चार दशकों के अपने लम्बे करियर के दौरान सुपरस्टार, मेगास्टार, शहंशाह और महानायक जैसे कई उपनामों से विभूषित हो चुके अमिताभ बच्चन मंगलवार को 69 साल के हो गएं, लेकिन इस ढलती उम्र में भी उनका जादू प्रशंसकों के दिलों में बरकरार है.