सिनेमा के सौ साल और हमारी इस खास सीरीज़ में आपने नायक-नायिका और रोमानी गीतों की दास्तान सुनी आज बात होगी उनकी जिनसे दुनिया नफरत करती है, लेकिन इस नफरत में जो बात है वो मुहब्बत में कहां? दरअसल ये हैं नफरत और दहशत के सौदागर.