बॉलीवुड में साड़ी बदनाम हो गई है और साड़ी को बदनाम करा रही हैं श्वेता तिवारी. जी हां छोटे पर्दे की हिट बहू बॉलीवुड में अपनी नई पारी की शुरुआत कर रही है लेकिन बड़े पर्दे पर आते ही श्वेता की साड़ी ने सनसनी फैला दी है. ठीक उसी तरह जैसे ज़ीनत अमान, मंदाकिनी, और शिल्पा शिरोडकर की साड़ी ने कभी हंगामा मचवाया था.