scorecardresearch
 
Advertisement

राहत फ़तेह अली के साथ जांच के घेरे में बॉलीवुड के सितारे

राहत फ़तेह अली के साथ जांच के घेरे में बॉलीवुड के सितारे

माधुरी दीक्षित, मलाइका अरोरा ख़ान और पॉप सिंगर मीका, इन तीनों का नाम राहत फ़तेह अली के इवेंट मैनेजर चित्रेश की डायरी में दर्ज है. साथ ही वो रकम भी लिखी हुई है जो माधुरी, मलाइका और मीका को भुगतान में दी गई है. इस लेन-देन पर आयकर विभाग की भी नज़र पड़ चुकी है. हालांकि आयकर विभाग का कहना है कि डीआरआई ने अभी तक उससे संपर्क नहीं किया है.

Advertisement
Advertisement