सदी के महानायक को अब कुछ और नहीं चाहिए. उसे न तो अब दौलत की दरकार है. ना शोहरत की. आज उसे वो मिल गया है जिसकी उसने कल्पना नहीं की थी. अमिताभ बच्चन आज बहुत खुश हैं. आज उन्हें सचमुच वो मिल गया है. जो उनके लिए ऑस्कर मिलने से भी बड़ा है.