अपने युसफ साहब यानी दिलीप कुमार 89 साल पूरे करके 90वें साल में कदम रख रहे हैं. दिलीप कुमार ने अपने बेमिसाल अभिनय से हर वर्ग के दर्शक को अपना कायल बनाया. इनके निभाये किरदार मिसाल बन गए, तभी तो उन्हें ट्रेजड़ी किंग कहा जाता है.