राज और सिमरन की कहानी सुनते-सुनते एक पीढ़ी बड़ी हो गई है. सिमरन को अपने सपनों से प्यार था और इन्हीं सपनों के पीछे-पीछे वह यूरोप टूर पर चली गई. उसे यहां राज मिला और फिर राज और सिमरन की जोड़ी इतिहास बन गई.