स्पेन के बार्सिलोना में दि वॉल डी-हेबरॉन अस्पताल ने एक व्यक्ति के चेहरे को पूरी तरह बदलने का दावा किया है. यह हैरतअंगेज काम किया है वॉल डी-हेबरॉन अस्पताल के 30 डाक्टरों की टीम ने. मार्च के महीने में हुए ऑपरेशन में एक व्यक्ति की स्किन के साथ-साथ उसका जबड़ा, ठुड्डी, नाक, गाल और दांत सभी बदल दिए और तैयार कर दिया एक नया चेहरा.