बिग बॉस का बम फुस्स हो गया. बिग बॉस के घर में रहने वाले तमाम लोगों से पंगा लेने वाली डॉली बिंद्रा की बोलती बंद हो गई है. डॉली ने बिग बॉस के घर में श्वेता तिवारी से ऐसा पंगा लिया कि बिग बॉस ने सुना दिया है डॉली के घर निकाला का फरमान. आखिर डॉली ने ऐसा किया कि बिग बॉस को इतना बड़ा कदम उठाना पड़ा, जानते हैं खुद डॉली से.