बदल गया है टाइगर, कैट को सलाम कर रहा है टाइगर. कैटरीना की तारीफ कर रहा है टाइगर. उस कैटरीना की जिसकी सलमान फिल्में तक नहीं देखते थे. आज उसी कैटरीना को सलमान बता रहे हैं बॉलीवुड की सबसे बड़ी सुपरस्टार. सलमान कैटरीना की फिल्म 'एक था टाइगर' बॉक्स ऑफिस पर नोटों की बरसात कर रही है, तो वहीं सल्लू मियां भी कैटरीना की तारीफ के पुलिंदे बांध रहे हैं.