नमस्कार मैं हूं रितुल और इस वक्त हमारे स्टूडियो में मौसम बदल गया है. आप के शहर में भले ही गर्मी हो या फिर बरसात हो रही हो, लेकिन यहां पर मौसम गुलाबी है, क्यो यहां पर हमारे साथ मौजूद हैं शाहिद कपूर और सोनम जिनकी आनेवाली फिल्म मौसम की चर्चा हर तरफ है, फिल्म के प्रोमोज़ लोगों को पसंद आ रहे हैं और तारीफ हो रही है इनके केमिस्ट्री की. तो आईए सबसे पहले ये जान लेते हैं कि आखिर ये मौसम कितना सुहाना है.