अब आ रहा है टाइगर सलमान. जी हां अब सलमान को दुनिया दबंग के नाम से नहीं टाइगर के नाम से जानेगी. लेकिन दिलचस्प बात ये है कि टाइगर को हुआ है बॉलीवुड की बेपनाह खूबसूरत हसीना कैटरीना से इश्क. दबंग के बाद सलमान को ये सबसे सॉलिड नाम बॉलीवुड ने ही दिया है. यकीनन इस वक्त आप भी टाइगर सलमान की एक झलक देखने के लिए बेताब हो रहे होंगे. तो चलिए आपको मिलाते हैं टाइगर सलमान से.