गुवाहाटी में एक लड़की के साथ सरेआम हुई बदसलूकी की वारदात से पूरा देश शर्मसार हो गया है. वारदात का वीडियो फुटेज सामने आने के बाद हड़कंप मच गया. तस्वीरों में साफ़ नज़र आ रहा है कि किस तरह दर्जन भर लोग लड़की को घेर कर बद्तमीज़ी कर रहे हैं. इस घटना में पीड़ित लड़की को बाल पकड़ कर घसीटा गया और उसके कपड़े फाड़ डाले गए. ये वारदात गुवाहाटी शिलांग रोड पर हुई जब पीड़ित लड़की एक दोस्त की बर्थडे पार्टी में शिरकत कर वापस लौट रही थी.