पिछले 10 वर्षों में भारत ने विकास की अनोखी दास्तान लिखी है. जहां लोग अब जेब में कैश रखकर चलने की बजाए क्रेडिट और डेबिट कार्ड का प्रयोग करने लगे हैं, वहीं शहरों में बंगलों की जगह धड़ल्ले से बनते बहुमंजिला अपार्टमेंट्स अलग ही कहानी बयां करते हैं. लेकिन एक चीज है जो नहीं बदली है वो है आजतक पर लोगों का भरोसा.