मोबाइल हमारी-आपकी जिंदगी का अहम हिस्सा है लेकिन एक अफवाह के बाद लोगों को मोबाइल से डर लगने लगा है. डर लगने लगा है काल की लाल कॉल से जिसका असर इतना है कि असम में कई लोगों को अस्पताल में भर्ती तक कराना पड़ा है और असम सरकार ने ठान लिया है कि अब ये राज राज ही नहीं रहेगा.