शाहरुख खान की फिल्म 'जब तक है जान' मंगलवार को रिलीज हुई है. इस मौके पर शाहरुख खान के प्रशंसक भी दिल्ली और कोलकाता में सिनेमाघरों पर फिल्म की कामयाबी के लिए जोरशोर से प्रमोशन करने में जुटे हैं. दिल्ली में फिल्म का शो शुरू होने से पहले किंग खान के प्रशंसकों ने यश जी को श्रद्धांजलि भी दी. कोलकाता में भी सिनेमाघऱों पर शाहरुख फैंस क्लब से सदस्य पहुंचे औऱ फिल्म के प्रमोशन के लिए धमाल मचाया.