उसके पास है महाशक्ति, उसके हाथों से निकलती है बिजली, वो कर देता है पलभर में दुश्मनो का सर्वनाश. जी हां वो है 2011 का सुपरहीरो. हम आपको दिखाने जा रहे हैं बॉलीवुड के बादशाह का वो रूप जो आपने आजतक नहीं देखा होगा. शाहरुख खान का वो अवतार जिसको उन्होंने 12 महीने की कड़ी मेहनत और सच्ची लगन के बाद तैयार किया है.